करू शुकराना तेरा शुकराना

  • karu shukarana tera shukarana

चरणों संग लगाया मुझको युही साथ निभाना
करू शुकराना
पल पल मेरी लाज बचाई यु ही लाज बचाना
करू शुकराना तेरा शुकराना

जीवन झूठा सत नाम है सब बातो का सत्य नाम है
सब को साईं पार लगाया मुझको बुल न जाना
करू शुकराना

तुम हो साईं दया के सागर सब कुछ पाया तेरी शरण में आ कर
दुनिया कर हर रंग मैं भूलू अपना रंग चडाना
करू शुकराना

चंगा मंदा मैं जो भी तेरा ध्यान तू रखना यु ही मेरा
कन कन में है तू ही बस्ता मेरे भी घर आना
करू शुकराना

मिलते-जुलते भजन...