किये जा बंदे नेक कमाई

  • kiye ja bande nek kmaai

तुझे मिल जायेंगे साईं किये जा बंदे नेक कमाई

जिस ने दुखियो के दुःख बांटे सब की पीढ पराई
भटके हुए का हाथ पकड़ के जिसने राह दिखाई
उसकी मुश्किल में होते है साईं नाम सहाई किये जा बंदे नेक कमाई

दूर नही है बाबा तुझसे पर वो नजर न आये
देख रही है वो तुझको पर तू उन्हें देख न पाए
संग चलेगे बाबा साईं बनके तेरी परछाई
किये जा बंदे नेक कमाई

साईं से मिल ने की ओ बंदे आस अगर है मन में
फूल खिला दे तू खुशियों के दुखियो के आंगन में
अब साईं का तू ढूंढे फिर ढूंढे गे साईं
किये जा बंदे नेक कमाई

मिलते-जुलते भजन...