जब से हम को साईं का दीदार मिल गया

  • jab se hum ko sai ka deedar mil geya

जब से हम को साईं का दीदार मिल गया
ऐसा लगता है के ये संसार मिल गया
जब से हम को साईं का दीदार मिल गया

उठे बोलो साईं बाबा सोते बोलो साईं बाबा
साईं राम का नाम प्यारा हम को प्राणों से भी प्यारा,
किस्मत से साईं का हम को प्यार मिल गया
ऐसा लगता है के ये संसार मिल गया

जब से शिर्डी जाकर हम ने किया है साईं तेरा दर्शन
हम तो हो कर रेह गए तेरे ऐसा है तुझ में आकर्षण
जब से साईं बाबा का आधार मिल गया
ऐसा लगता है के ये संसार मिल गया

सोरव मधुर कर है केहना साईं के चरणों में रेहना
मिल जाए साईं की किरपा धन दोलत का फिर क्या करना
साईं भगतो का ये परिवार मिल गया
ऐसा लगता है के ये संसार मिल गया

मिलते-जुलते भजन...