मेरा साईं शिर्डी वाला बस भाव समजता है

  • mera sai shirdi vala bas bhav samjhta hai

ना भीच समज ता है ना धाम समजता है
मेरा साईं शिर्डी वाला बस भाव समजता है

कन कन में है वास साईं का सारे जग में सस्ता,
साईं राम की मर्जी के बिन हिल नही सकता पता
शिर्डी में बैठा सब का ये हाल समजता है
मेरा साईं शिर्डी वाला बस भाव समजता है

सुख दुःख की चक्की में ये भगतो का संकट काटे
दूर करे दुःख साईं मेरा खुशियाँ सब में बांटे
बड़ा दयालु सब के दिल का गाव समजता है
मेरा साईं शिर्डी वाला बस भाव समजता है

अगर पाना है साईं को तो साँची प्रीत लगा ले
सोरव मधुकर के संग तू भी जय जय साईं गा ले
तेरा इस से है कितना लगाव समजता है
मेरा साईं शिर्डी वाला बस भाव समजता है

मिलते-जुलते भजन...