साई तू सबसे बड़ा है

  • sai tu sabse bda hai

साईं तू सब से बड़ा है दाता तू सब से बड़ा है
करुना का सागर तू ममता की मूरत
मांगे तू सबका भला है
साई तू सबसे बड़ा हे

दुखी निमानो का तू है सहारा
दर पे यो आये वो तेरा दुलारा,
तेरी शरण में आ कर ऐ दाता,
मिल जाए जाने खुदा है
साई तू सबसे बड़ा हे

सादी है वस्त्र तेरा सादा है खाना,
जीने का ढंग तेरा सबसे निराला,
बोला जो तूने वो पूरा हुआ है तू ऐसा देवता है
साई तू सबसे बड़ा हे

पानी से दीप जलाए जैसे पल में,
अँधेरा दिलो का मिटा दे तू थल से
श्रदा सबुरी है जिस मन में करता तू उस पे किरपा है
साई तू सबसे बड़ा हे

मिलते-जुलते भजन...