लागी रे लगन मोहे साईं की

  • laagi re lagan mohe sai ki

लागी रे साईं से लगन लगी रे,
साईं साईं साईं साईं साईं

लागी रे लागी रे लागी रे लागी रे
लगन लगन लगन मोहे लगन लगी है मोहे साईं की
लागी रे लगन मोहे साईं की

जग से बैगाना हु मैं साईं का दीवाना हु मैं
लागी रे लगन मोहे साईं की

लागी रे लगन मोहे बोले मोरा मन मोहे
साईं तेरे प्रेम ने किया है मगन साईं तेरी भगती ने किया है मगन मोहे
जग से बेगाना हु मैं साईं का दीवाना हु मैं

साईं साईं साईं साईं साईं..

साईं का रूतबा सब से बड़ा है
मेरा साईं मेरा खुदा है
दूजा कोई रंग न भाये जब से साईं रंग चड़ा है
लागी रे लगन मोहे साईं की

मिलते-जुलते भजन...