जब दुनिया तुम्हे सताए

  • jab duniya tumhe sataaye

जब दुनिया तुम्हे सताए कोई ना गले लगाये
उस समय तू बंदे आना साईं धाम साईं धाम

पैसा की दुनिया सारी पैसा ही ईमान बना
लोब मोह एहंकार में फस कर हर कोई शेतान बना
जब जग वैरी हो जाए कोई अपना नजर ना आये
उस समय बंदे तू आना साईं धाम साईं धाम

मेरा मेरा करते करते जग से नाता टूट गया
गेरो पे क्या करे भरोसा अपना ही जब लुट गया
जब गम का बादल छाए और कुछ न मन को भाये
उस समय बंदे तू आना साईं धाम साईं धाम

सब का मालिक एक है जग में उसका उजियारा
साईं किरपा से हर्ष मिटेगा दूर दूर तक अधियारा
कैसी भी मुसीबत आये या खोफ कोई तडपाये
उस समय तू बन्दे आना साईं धाम साईं धाम

मिलते-जुलते भजन...