अपनी किरपा साईं जी बनाये रखना

  • apni kirpa sai ji banaye rakhna

आये शरण तुम्हारे हम सारा जग छोड़ के
अपनी किरपा साईं जी बनाये रखना अपनी सेवा में हम को लगाये रखना

तुम से विनती करे साईं बाबा हथ जोड़ के
अपनी किरपा साईं जी बनाये रखना
अपनी सेवा में हम को लगाये रखना

मिलता सदा है दर से तुम्हारे वो अनमोल खजाना
दूर दूर से आगे जिसको भाता सारा जमाना
तुमने हम को पुकारा हम चले आये दोड के
अपनी सेवा में हम को लगाये रखना

बनते है सारे काम जगत के बाबा तेरे नाम से
होती है पूरी मन की मुरादे तेरे शिर्डी धाम से,
तेरे नाम की आये चदारियां ओड के
अपनी सेवा में हम को लगाये रखना

संकट हारी है तू अवतारी तेरी महिमा न्यारी
तू ही अवध का रघुवर लागे तू ही श्याम बिहारी
ना जाना कभी साईं मुखड़ा मोड़ के
अपनी सेवा में हम को लगाये रखना

मिलते-जुलते भजन...