करदो साई हमपे रहमो करम

  • kardo sai humpe rehmo karm

करदो सांई हम पर रहमो करम,
तेरा नाम भूले न ,तेरा नाम भूले न ,
जन्मों जनम करदो सांई हम पर रहमो करम….

शिरडी में है बाबा धाम तुम्हारा,
लगता है हमको स्वर्ग से प्यारा
शिरडी में आयेगे हम , जब तक है दम
करदो सांई हम पर रहमो करम….

सबका है मालिक सांई , बाबा हमारा
सांई नाम से ही चलता , मेरा गुजारा
जीवन मे खुशिया आई ,मिटे सारे गम
करदो सांई हम पर रहमो करम….

कैसे करूँ में बाबा , तेरा शुक्रराना
दिलबर दिया जो तूने , ये नजराना
वैष्णवी को प्यार तुम्हारा ,मिले हरदम
करदो सांई हम पर रहमो करम….

मिलते-जुलते भजन...