वधाई हो वधाई सारे भगतो को वधाई

  • vadhai ho vadhai sare bhagto ko vadhai

शिर्डी से चलके साईं पालकी है आई
वधाई हो वधाई सारे भगतो को वधाई

पालकी में बैठे साईं महाराजा लागे
सवागत में उनके बैंड बाजा साथ बाजे
वधाई हो वधाई सारे भगतो को वधाई

गलियाँ चोबारे क्या कमाल के सजे है
भगतो के लिए आज मेले जो लगे है
वधाई हो वधाई सारे भगतो को वधाई

नर नारी नाच रहे आज बेखुदी में
मोका ये मुबारक है आज जिन्दगी में
वधाई हो वधाई सारे भगतो को वधाई

फूलो की बारिश है अस्मा से हो रही
चारो और खुशियों की बरसात हो रही,
वधाई हो वधाई सारे भगतो को वधाई

मिलते-जुलते भजन...