मैं तो जपु सदा तेरा नाम

  • main to japun sada tera naam

मैं तो जपु सदा तेरा नाम सतगुरु दया करो
द्वार पे आये भक्त तुम्हारे,
अपनी दया के खोलो द्वारे,
मेरे पूरण हो सब काम सतगुरु दया करो

भजन कीर्तन गाऊ तुमहरा
निश दिन दर्शन पाऊ तुम्हारा,
मेरे रोम रोम में राम सतगुरु दया करो

मन मन्दिर में ज्योत जगा दो
मुझको अपना दास बना लो
तेरी चरणों में चारो धाम सतगुरु दया करो

मिलते-जुलते भजन...