अपने सपने तोड़ के पापा

  • apne sapne tod ke papa

अपने सपने तोड़ के पापा पुरे मेरे करते है,
इन सपनो की कीमत क्या है ये हम न समझते है,
पापा सब कुछ सहते है ,
हम से कुछ भी न कहते है,
पापा आई लव यू,

दो कपड़े चाहे कम हो तुम्हारे तुम को यह न परवाह है,
बच्चो को कुछ कमी रहे न इसी बात की परवाह है,
कितनी मेहनती करते होंगे मेरी हर खवाइश में ये,
पापा सब कुछ सहते है ,
हम से कुछ भी न कहते है,
पापा आई लव यू,

दुःख हो चाहे सुख हो तुम्हारी,
आंखे नम नहीं होती है,
पलको पर हम बैठे रहते फिर भी ये न समझते है,
अपने आंसू छुपा के पापा हम को खूब हसाते है,
पापा सब कुछ सहते है ,
हम से कुछ भी न कहते है,
पापा आई लव यू,

ईश्वर से कम नहीं है बाबा ये ही मेरी दुनिया है,
जोश है मेरा जान है मेरी नीव ही पापा है,
मैं भी तुम्हे पलको पे बैठाऊ ये ही मेरी तमना है,
पापा सब कुछ सहते है ,
हम से कुछ भी न कहते है,
पापा आई लव यू,

मिलते-जुलते भजन...