इक बार चले आओ फिर आके चले जाना

  • ik baar chle aao phir aake chle jana

एक बार चले आओ फिर आके चले जाना
जाने नहीं दूंगा मैं जरा जाकर तो दिखलाना
एक बार चले आओ…..

युग युग से प्यासी है दर्शन को मेरी अखियां
बस एक झलक अपनी दिखला कर चले जाना
एक बार चले आओ …….

चरणों से जो लिपटा हूं चरणों को ना छोडूंगा
चरणों की धूली को माथे से लगा जाना
एक बार चले आओ…….

कहते हैं तेरे दर पर रहमत का खजाना है
दो बूंद दया कि तुम बिखरा कर चले जाना
एक बार चले आओ…….

मिलते-जुलते भजन...