सब्र टूट रहा है अब तो आ जा भोले

  • Sabra Tut Raha Hai Ab To Aa Ja Bhole

भोले बहुत कोशिश की है संभलने की,
पर अब सब्र टूट रहा है,
अगर तू नहीं आया तो मैं किसके पास जाऊं।

सब्र टूट रहा है, अब तो आजा,
भोलेनाथ मेरी सुनले,अब तो आ जा,
दिल की धड़कन भी कहती है,
एक बार दर्शन दे जा,
सब्र टूट रहा है, अब तो आजा।

बहुत रो लिया तेरे नाम में बैठकर-०२
बहुत खो गया इस संसार के शोर में,
थक गया हूँ मैं जीवन की राहों में,
बस तू हीं बचा है मेरे दिल के छोर में,
तेरा हीं आसरा है तेरी हीं पुकार है,
भोले अब देर ना कर टूट रहा हाँ भार है,
मैं जनता हूँ भोले तू दया का सागर है,
पर आज पहली बार ऐसा लगा,
की अगर तूने थाम न लिया तो मैं बिख जाऊंगा,
जिन्हे अपना समझा था वो सब दूर चले गए,
जो दिल के करीब थे दिल तोड़ के चले गए,
पर तेरे दर पर आकर लगता है,
सारे जख्म किसी अमृत से भर गए,
तेरे नाम से हीं साँसे चलती हैं,
तेरी भक्ति से हीं दुनिया पलती है,
कभी गुस्से में भी तुम करुणा बरसाते हो,
कभी मौन रहकर भी चुपचाप निभाते हो,
मैं जनता हूँ मैं हीं अधूरा भक्त हूँ,
पर तुम हर जनम में मेरा साथ निभाते हो,
अबकी बार चलकर आ जा आ,
जग में कोई नहीं तू हीं सहारा है, भोले।

और इस भजन को सुनें: हर हर महादेव शंभू

अगर मैंने तेरा नाम ना पकड़ा होता,
तो शायद मैं जी भी न पाता,
आज फिर उसी नाम की कसम,
एक बार आ जा, एक बार।

रातें भी रोती हैं, दिन भी सुना लगता है,
तेरे बिना हर सपना टुटा टुटा लगता है,
चरणों में रख दे मुझको कहीं,
इस जीवन का बस इतना अरमान बचा है,
तेरा भक्त हूँ मैं, टूट गया हूँ मैं,
अब तो आ जा, भोले अब तो आ जा,
सब्र टूट रहा है, अब तो आ जा,
भोले अब आ जा।


मिलते-जुलते भजन...