तू मेरे साथ है

  • Tu Mere Saath Hai

छोड़ के सारी दुनियादारी, तुमसे लगन लगाई रे,

छोड़ के सारी दुनियादारी, तुमसे लगन लगाई रे,
राधा के मोहन प्यारे, तू हीं मेरा सहाई रे,
तू मेरे साथ है, तेरी क्या बात है-०२
तेरी क्या बात है, तू मेरे साथ है,
तू मेरे साथ है, तेरी क्या बात है।

जय श्री कृष्णा !
राधे कृष्णा !

दिन को रात बनाता है तू, कैसी तेरी माया है,
बड़े बड़े सेठों ने दाना, तुमसे मांग के खाया है,
तुमसे मांग के खाया है, तुमसे मांग के खाया है,
दिन को रात बनाता है तू, कैसी तेरी माया है,
बड़े बड़े सेठों ने दाना, तुमसे मांग के खाया है,
तुमसे मांग के खाया है, तुमसे मांग के खाया है,
सोहरत दौलत इस दुनिया में,
सोहरत दौलत इस दुनिया में, तुमसे हीं तो पायी है,
तू मेरे साथ है, तेरी क्या बात है-०२
तेरी क्या बात है, तू मेरे साथ है,
तू मेरे साथ है, तेरी क्या बात है।

और इस भजन को भी देखें: कोई श्याम सुन्दर से कह दो ये जा के

नरसी को तू तारने वाला, भामा को अपनाया है,
निर्धनों को गले लगाना, प्रेम यही बतलाया है,
प्रेम यही बतलाया है, प्रेम यही बतलाया है,
नरसी को तू तारने वाला, सुदामा को अपनाया है,
निर्धनों को गले लगाना, प्रेम यही बतलाया है,
प्रेम यही बतलाया है, प्रेम यही बतलाया है,
सबकी बिगड़ी बात बनाता,
सबकी बिगड़ी बात बनाता, लीला खूब रचाई है,
तू मेरे साथ है, तेरी क्या बात है-०२
तेरी क्या बात है, तू मेरे साथ है,
तू मेरे साथ है, तेरी क्या बात है।

जय श्री कृष्णा !
राधे कृष्णा !

तू हीं मेरा मुरली वाला, मेरे दिल की जानता,
दुनिया की क्या परवाह मुझको, जब तू मुझे पहचानता,
जब तू मुझे पहचानता, जब तू मुझे पहचानता,
तू हीं मेरा मुरली वाला, मेरे दिल की जानता,
दुनिया की क्या परवाह मुझको, जब तू मुझे पहचानता,
जब तू मुझे पहचानता, जब तू मुझे पहचानता,
तू ही सच्चा साथी मेरा,
तू हीं सच्चा साथी मोहन, ये दुनिया तो परायी है,
तू मेरे साथ है, तेरी क्या बात है-०२
तेरी क्या बात है, तू मेरे साथ है,
तू मेरे साथ है, तेरी क्या बात है-०३


मिलते-जुलते भजन...