आंसू गिरते हैं पर आवाज नहीं होती भोले
भोले आज फिर टूट गया हूँ, आंसू गिरते हैं पर आवाज नहीं होती,
क्योंकि जो दर्द दिल में है वो सिर्फ तू हीं जान सकता है।
आंसू गिरते हैं पर आवाज नहीं होती,
दर्द तो बहुत हैं दिल में पर कोई पहचान नहीं होती,
भोले तेरे दर पे आया हूँ आज फिर,
टूटे दिल की धड़कन भी अब थक चुकी है कर कर शिव शंभू।
दुनिया ने कहा की मैं अकेला हूँ,
पर मैं जनता हूँ तेरी छाया मेरे साथ है,
सिर्फ मैं नहीं देख पाता।
हे नीलकंठ बता दे कहाँ जाऊं,
तेरे सिवा अब किसके चरणों में शीश झुकाऊं,
तू हीं दवा हवा है तू हीं धाम है तू हीं मेरा सहारा है,
ओ महादेव तेरे बिना ये जीवन भी तो लाचार है।
जो टुटा नहीं कभी, वो आज बिखरने लगा,
जिन रास्तों पर चल रहा था वो भी मुड़ने लगा,
भोले तेरी शरण में हीं सुकून मिला करता था,
बस तेरी यादों से हीं ये दिल धड़कता था,
मैंने माँगा नहीं धन, माँगा नहीं वैभव,
बस इतना चाहा,
तेरे कृपा की एक बूँद मेरे सूखे दिल पर गिर जाए भोले।
और इस भजन को भी देखें: हे शम्भू मेरी जिंदगी संवार दे
हे महादेव मेरी पुकार सुनले,
दिल की तू अब खबर ले,
आंसुओं की ये नदी सहन नहीं होती,
तेरे बिना ये जिंदगी भी चलती नहीं होती,
न रिश्ते साथ ना कोई अपना,
इन गलियों में चलता हूँ बिलकुल तनहा,
पर जब हर हर कहता हूँ धीरे से,
लगता है तू चल रहा है मेरे हीं पीछे से।
भोले अगर मैंने कहीं गलती की हो, तो क्षमा कर देना,
मैं तेरे बिना सच में कुछ भी नहीं।
आंसू गिरते हैं पर आवाज नहीं होती,
तेरे नाम के बिना कोई आरजू नहीं होती,
ओ शम्भो तू हीं मेरा निर्माता है,
तेरी कृपा से हीं जीवन का हर अध्याय संवरता है,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
भोले तेरी शरण में हीं शांति है।

