जब तू ही तू है सबमें बसा

  • jab tu hi tu hai sabme basa

जब तू ही तू है सबमें बसा
फिर कौन भला और कौन बुरा।

हर चीज में जलवा तेरा ही मुझे
नजर आया इन आखो से ।
एक बार जो देखा पर्दा हटा ।। फिर……

किस चीज से अब मैं प्यार करुं
और ठोकर से ठुकराऊँ किसे ।
जब दिल से दुइ का भेद मिटा ।। फिर….

फिर सुख दुःख रोना हँसना क्या,
और जीवन मरन बिछौना क्या ।
जब सबमे है प्रभु तेरी रजा ।। फिर…….

मिलते-जुलते भजन...