तुम्हारा छोड़ कर दमन बताओ मैं कहाँ जाऊं

  • tumhara chod kar daaman batao main kahan jaaun

तुम्हारा छोड़ कर दमन बताओ मैं कहाँ जाऊं
दयालु आप सब सा भगवन, बताओ मैं कहाँ पाऊँ

अजामिल सा अधम पापी तारा था नाम लेने से
भगत केवट सरीखा भाव हे भगववान कहाँ से कौन
तुम्हारा छोड़ कर दमन बताओ मैं कहाँ जाऊं

ना भक्ति है ना शक्ति है, ना अच्छी भावनाएं हैं
तेरी किरपा से संभव है, प्रभु जी मैं तर जाऊं
तुम्हारा छोड़ कर दमन बताओ मैं कहाँ जाऊं

अजामिल गीद गणिका की प्रीत थी राम जी तुम में
ना प्रीती है ना रीति है, बजाओ मैं कहाँ जाऊं
तुम्हारा छोड़ कर दमन बताओ मैं कहाँ जाऊं

मिलते-जुलते भजन...