दुनिया ना भाए मोहे अब तो बुला ले

  • duniya na bhaye mohe ab to bula le

दुनिया ना भाए मोहे अब तो बुला ले
चरणों में चरणों में तेरे चरणों में चरणों में

मेरे गीत मेरे संग सहारे,
कोई ना मेरा संसार मेरे
दिल के यह टुकड़े कैसे बेच दूँ, दुनिया के बाज़ार में
मन के यह मोती रखियो तू संभाल के,
चरणों में चरणों में तेरे चरणों में चरणों में

सात सुरों के सातों सागर,
मन की उमंगो से जागे
तुहो बता मैं कैसे गाऊं
बहरी दुनिया के आगे
तेरी यह वीणा अब तेरे हवाले
चरणों में चरणों में तेरे चरणों में चरणों में

मैंने तुझे कोई सुख ना दिया
तूने दया लुटाई दोनों हाथों से
तेरे प्यार की याद जो आये,
दरद चालक जाए आँखों से
जीना नहीं आया मोहे अब तो छिपा ले
चरणों में चरणों में तेरे चरणों में चरणों में

मिलते-जुलते भजन...