मेरे खुदा मेरे प्रभु अपनी शरण में लेले तू

  • mere khuda mere prabhu apni sharn me lele tu

मेरे खुदा मेरे प्रभु अपनी शरण में लेले तू

सारा जग अंद्यारा है तू ही इक हमारा है,
राह मे हम भटक न जाए तू ही इक सहारा है,
मेरे खुदा मेरे प्रभु अपनी शरण में लेले तू,

तेरी किरपा से मेरे प्रभु हम आये इस दुनिया में,
जब तक हम याहा पे रहे छूटे न हाथ तुम्हारा प्रभु,
मेरे खुदा मेरे प्रभु अपनी शरण में लेले तू,

मिलते-जुलते भजन...