मेरी पहली मुहब्बत का सलाम याद रखना

  • meri pehali muhbbat ka salam yaad rakhna

मेरी पहली मुहब्बत का सलाम याद रखना
जहाँ दिल से दिल मिले थे वो मुकाम याद रखना

हम फकीरों की झोली में कुछ भी नहीं
एक प्यार है बस और कुछ नहीं
मेरा इश्क फकीराना औ सुल्तान याद रखना
मेरी पहली मुहब्बत का सलाम याद रखना
जहाँ दिल से दिल मिले थे वो मुकाम याद रखना ——————–

नहीं गम कि इस रस्ते में गम मिले
यही बहुत है कि इस रस्ते में तुम मिले
कोई है दीवाना तेरा ऐ चाँद याद रखना
जहाँ दिल से दिल मिले थे वो मुकाम याद रखना —————–

तू मेरे दिल की राहत है
तू ही तो मेरी चाहत है
कभी मेरी हो जरूरत तो नाम याद रखना
फुलसंदे की गली में मैं बदनाम याद रखना
मेरी पहली मुहब्बत का सलाम याद रखना
जहाँ दिल से दिल मिले थे वो मुकाम याद रखना ——————

मिलते-जुलते भजन...