तेरी ऊँगली पकड़ के चला

  • teri ungali pakad ke chala

तेरी ऊँगली पकड़ के चला
ममता के आंचल में पला
माँ ओ मेरी माँ मैं तेरा लाडला
माँ ओ मेरी माँ मैं तेरा लाडला माँ ओ मेरी माँ

बनके तेरा साया मैं तुझको थाम लूँ
उठके रब से पहले मैं तेरा नाम लूँ

बनके तेरा साया मैं तुझको थाम लूँ
उठके रब से पहले मैं तेरा नाम लूँ

रखूँ तुझे पलकों तले पूजा करूँ तेरी
तेरे सिवा तू ही बता क्या ज़िन्दगी मेरी

मैं तो तेरे सपनो के रंग में ढला
तेरी ऊंगली पकड़ के चला
ममता के आंचल में पला

माँ ओ मेरी माँ मैं तेरा लाडला
माँ ओ मेरी माँ मैं तेरा लाडला

बचके अपने घर से सुख जाएगा कहाँ
बदलेगा नसीबा एक रोज़ मेरी माँ

तेरी ख़ुशी मेरी ख़ुशी गम तेरा मेरा गम
तेरे लिए तेरी कसम लूँगा मैं सौ जनम
तू नहीं तो दुनिया में कुछ नहीं मेरा
तेरी ऊंगली पकड़ के चला
ममता के आंचल में पला

माँ ओ मेरी माँ मैं तेरा लाडला
माँ ओ मेरी माँ मैं तेरा लाडला

तेरी ऊँगली पकड़ के चला
ममता के आंचल में पला

माँ ओ मेरी माँ मैं तेरा लाडला
माँ ओ मेरी माँ मैं तेरा लाडला माँ ओ मेरी माँ

मिलते-जुलते भजन...