वो प्यारा बाबोसा मेरा रखवाला है

  • vo pyara barosa mera rakhwala hai

वो प्यारा बाबोसा मेरा रखवाला है,
मुझे हर संकट से इन्होंने निकाला है,
हो.. हरपल संग रहता है,
ये कैसा रिस्ता है,
वो प्यारा बाबोसा…

गम के बादल जब भी ये छाये है
उनको मिटाने बाबोसा ही आये है
मेने पाया ,इनका साया , तुफानो से मुझको बचा लिया ,
वो प्यारा बाबोसा , मेरा रखवाला है,
मुझे हर संकट से इन्होंने निकाला है,
हो.. हरपल संग रहता है,
ये कैसा रिस्ता है,
वो प्यारा बाबोसा…

मंजू बाईसा को अपना प्यार दिया
भक्तो का जीवन भी , सँवार दिया
भक्ति करते , शैलू कहते , किस्मत मेरी ,
सुन दिलबर बदल गई
वो प्यारा बाबोसा , मेरा रखवाला है
मुझे हर संकट से इन्होंने निकाला है
हो.. हरपल संग रहता है
ये कैसा रिस्ता है
वो प्यारा बाबोसा…

मिलते-जुलते भजन...