कदम कदम पे करम तुम्हारा

  • Kadam Kadam Pe Karam Tumhara

कदम कदम पे करम तुम्हारा-०४
सहारा मुझको लगा रहा है,
गिराने वाला गिराए कैसे-०२
बचाने वाला बचा रहा है,
कदम कदम पे करम तुम्हारा,
सहारा मुझको लगा रहा है,
कदम कदम पे करम तुम्हारा,
सहारा मुझको लगा रहा है।

और इस भजन का भी अवलोकन करें: हे शम्भू मेरी जिंदगी संवार दे

नहीं है चिंता, ना कोई डर है-०२
तुम्हारे हाथों मेरी डगर है,
जमाना चाहे जो कुछ भी बोले-०२
मुझे तुम्हारा हीं आसरा है,
कदम कदम पे करम तुम्हारा,
सहारा मुझको लगा रहा है,
कदम कदम पे करम तुम्हारा,
सहारा मुझको लगा रहा है।

जटा में गंगा की धार सोहे-०२
वो चंद्र मस्तक है दिल को मोहे,
गले में विषधर लपेटे शंकर-०२
हरेक संकट मिटा रहा है,
कदम कदम पे करम तुम्हारा,
सहारा मुझको लगा रहा है,
कदम कदम पे करम तुम्हारा,
सहारा मुझको लगा रहा है-०२


मिलते-जुलते भजन...