मुझे मेरे मस्ती कहा लेके आयी

  • mujhe mere masti kaha leke aayi

मुझे मेरे मस्ती कहा लेके आयी
सिवा मेरे अपने और कछु नाही

अलख के अमल पर चढ़े योगियों को
जणायॆ तरण और जग बादशाही
मुझे मेरे मस्ती कहा लेके आयी

जगह जगह देखा मैंने नाम तेरा पाया
खुदा तेरी मूरत खुद में ही पायी
मुझे मेरे मस्ती कहा लेके आयी

रामानंद तेरा भणत कबीरा
हरी को तू भेजले मंडे के माहि
मुझे मेरे मस्ती कहा लेके आयी

मिलते-जुलते भजन...