जिसने प्रेम से लिया है इनका नाम रे

  • jisne prem se liya hai inka naam re

जय श्री बाबोसा भगवान
देव ये कलयुग के महान

जिसने प्रेम से लिया है इनका नाम रे
उनके बन जाये हर काम रे
जय श्री बाबोसा …..

बजरंग बालाजी के प्यारे
जैसे चाँद के संग में तारे
इनकी की सेवा में हम रहते आठो याम रे
जिनका चुरू नगर में धाम रे
जय श्री बाबोसा …..

जिनके मुख पे बरसे नूर
बाबोसा कलयुग में मशहूर
जिसने जीवन किया इनके नाम रे
उसके बन जाये हर काम रे
जय श्री बाबोसा …..

ये भक्तो के पालनहार
मंजू बाईसा के आधार
” दिलबर ” देवेश महिमा गाये सुबह शाम रे
उसके बन जाये हर काम रे
जय श्री बाबोसा …..

मिलते-जुलते भजन...