सेठों का सेठ हरदेव बाबा

  • setho ka seth hardev baba

सेठो का सेठ मेरा बाबा जा टोली वाला रे
बंद किस्मत का हर बाबा खोले ताला रे
संत निराला रे बाबा संत निराला रे
सेठो का सेठ मेरा बाबा जा टोली वाला रे

घनघोर गटाये छा जाए तो मत गबराना यार
वो फुल पॉवर में बैठा बाबा हर देवा सरकार,
दुश्मन भी सोचे पड़ गया मेरा किस से पाला रे
सेठो का सेठ मेरा बाबा जा टोली वाला रे

हर देवा बाबा पल में सब ठाठ बाट करदे
घर का कोना कोना चमके इतने रंग भर दे,
मेरा बाबा ऐसा उपकार बड़ा लुटा रहा खजाना रे
सेठो का सेठ मेरा बाबा जा टोली वाला रे

बंटी लकी घेंट संत्री तेरे गुण गाते
मोटे मोटे लाला जी चरणों में पड़ जाते
राणा जी सतवीर खन्ना का बाबा रखवाला रे
सेठो का सेठ मेरा बाबा जा टोली वाला रे

मिलते-जुलते भजन...