तेरे नाम का सागर है

  • Tere Naam Ka Sagar Hai

ओ ओ ओ ओ…..
ओ ओ ओ ओ…..

तेरे नाम का सागर है, जिसमे मन मेरा डूब गया,
तेरी मुरली की तान में, हर दर्द मेरा खो गया,
श्याम तेरी बंसी बोले रे, मन मेरा सुध बुध खोले रे,
हर सुर में तेरी माया गाये, हर धड़कन तेरा नाम सुनाये,
तेरे बिना ना चैन कहीं, तेरे बिना ना प्राण सही,
तेरे नाम में जो खो गया, वो जग से भी ऊपर हो गया,
तेरे नाम का सागर है, जिसमे मन मेरा डूब गया,
तेरी मुरली की तान में, हर दर्द मेरा खो गया।

वृंदावन की हवा कहे, श्याम नाम हीं सुख रहे,
तेरी छवि में सब रंग है, तेरे प्रेम में सब संग है,
जो तेरा नाम जापे निरंतर, वो पा ले शांति अंतर,
तेरे नाम के ज्योत से, जग रौशन हर पथ से,
तेरे चरणों में मन लगाया, हर माया का जाल हटाया,
जो तेरी कृपा पा ले श्याम, उसका जीवन बन गया धाम,
तेरे नाम की माला जपे, तेरे प्रेम में जीवन लिखे,
तेरे बिना सब सुना लगे, तेरे नाम से जग जगे,
तेरे नाम का सागर है, जिसमे मन मेरा डूब गया,
तेरी मुरली की तान में, हर दर्द मेरा खो गया।

और इस भजन का भी आनंद लें: हे गोपाल गिरधर कान्हा

ओ राधे, राधे, श्याम श्याम
हरी हरी, जय श्री राधे श्याम

ओ राधे, राधे, श्याम श्याम
हरी हरी, जय श्री राधे श्याम

तेरे नाम में मिल गयी राह, तेरे ध्यान में मिट गयी चाह,
श्याम तू हीं सत्य अमर, तेरे प्रेम में सारा सफर,
तेरे बिना मैं कुछ नहीं, तेरे संग सबकुछ सही,
तेरे नाम का सागर है, जिसमे मन मेरा डूब गया।

हर सांस में श्याम, हर नाम में प्रेम !
हर सांस में श्याम, हर नाम में प्रेम !


मिलते-जुलते भजन...