ओ टॉड गड़ वाले हम आये तेरे द्वारे

  • o tadgadh wale hum aaye tere dware

तर्ज – आये हो मेरी जिंदगी में तुम ….

ओ टाडंगड़ वाले , हम आये तेरे द्वारे
हमने सुना है तू ही ….हो..हो..
हमने सुना है तू ही , भक्तो की नैया तारे
टाडंगड़ वाले….

दुख दर्द के है मारे , जो बाबा को पुकारे
करके कृपा तू बाबा , कर देता वारे न्यारे
आये है शरण तेरी , दुनिया से हम तो हारे
हमने सुना है तू ही ….हो..हो..
हमने सुना है तू ही , भक्तो की नैया तारे
टाटगड़ वाले….

इस जिंदगी में आजा , तू बहार बनके
तेरे प्यार की खुशबू से , जीवन मेरा ये महके
माता पिता तुम्ही हो , हम बच्चे है तुम्हारे
हमने सुना है तू ही ….हो..हो..
हमने सुना है तू ही , भक्तो की नैया तारे
टाटगड़ वाले….

तेरे नाम से ही चलता , हम भक्तो का गुजारा
श्री टाटगड़ भेरूजी , हमे तेरा ही सहारा ।।
दिल मे बसाके ” दिलबर ” गुण गायेंगे तुम्हारे
हमने सुना है तू ही ….हो..हो..
हमने सुना है तू ही , भक्तो की नैया तारे
टाटगड़ वाले….

मिलते-जुलते भजन...