तुम्हारे सिवा मेरा कोई नहीं है
तुम्हारे सिवा,
तुम्हारे सिवा मेरा कोई नहीं है ,
जिधर देखता हूँ, उधर तू हीं तू है,
तू मेरा सहारा है, मेरी जिंदगी है,
तू हीं मेरी पूजा, तू हीं बंदगी है,
तुम्हारे सिवा मेरा कोई नहीं है ,
जिधर देखता हूँ, उधर तू हीं तू है।
मंदिर तेरा भगवन, मेरा बसेरा है,
नाम तेरा है जहां, वहीं मेरा डेरा है,
मंदिर तेरा भगवन, मेरा बसेरा है,
नाम तेरा है जहां, वहीं मेरा डेरा है,
नहीं कोई मेरा भगवन, तू हीं है हमारा,
मेरी जिंदगानी का, तू है किनारा,
तुम्हारे सिवा मेरा कोई नहीं है ,
जिधर देखता हूँ, उधर तू हीं तू है।
और इस भजन को भी देखें: श्री राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना
नाम जपूँ तेरा, शांति मिले मन को,
ध्यान धरूँ तेरा, धन्य करूँ जीवन को,
नाम जपूँ तेरा, शांति मिले मन को,
ध्यान धरूँ तेरा, धन्य करूँ जीवन को,
तू हीं मेरे जीवन के प्रभु हो खेवैया,
पार लगाओ हनुमत मेरी नैया,
तुम्हारे सिवा मेरा कोई नहीं है ,
जिधर देखता हूँ उधर तू हीं तू है।
