दिल का दरवाजा खुला हुआ

  • dil ka darwaja khula hua

दिल का दरवाजा खुला हुआ,
हमारे दिल में आओ प्रभु,
कोई तुझसा देखा ना कही,
सच है यह मेरे यीशु॥

तेरे दर्शन से सुख मिले,
तेरे करम से दिया जले,
तेरी ये जमी ये आसमान,
सब का है तु मेहरबान,
दिल का दरवाजा खुला हुआ,
हमारे दिल में आओ प्रभु,
कोई तुझसा देखा ना कही,
सच है यह मेरे यीशु॥

तेरी ही दया से चले जहाँ,
तेरा नजारा कहाँ कहाँ,
तेरी ही अमानत ये जिन्दगी,
दिये जहा में ख़ुशी-ख़ुशी,
दिल का दरवाजा खुला हुआ,
हमारे दिल में आओ प्रभु,
कोई तुझसा देखा ना कही,
सच है यह मेरे यीशु॥

मिलते-जुलते भजन...