तेरा प्रेम मेरे प्रभु

  • tera prem mere prabhu

समुंदरों की गहराइयों से भी ज्यादा,
पहाड़ों की ऊंचाइयों से भी बढ़कर,
तेरा प्रेम मेरे प्रभु, तेरा प्रेम मेरे यीशु….

राख से उठाकर यीशु नाम के चट्टान पे खड़ा किया,
दूरियां मिटाकर पाप की तूने पंखो तले छुपा लिया,
तेरा प्रेम मेरे प्रभु, तेरा प्रेम मेरे यीशु…..

तेरे प्यार में मुझे डूबा दे,
तेरे चेहरे को देखूं आज,
तेरी सीरत मुझ में बसा दे, खुद सा मुझे बना,
खुद सा मुझे बना….

मिलते-जुलते भजन...