मैं योग्य तो नहीं येशु

  • main yogya to nahi yeshu

मै योग्य तो नहीं यीशु तेरा प्यार पाने को,
मै योग्य तो नहीं तेरी भलाई पाने को,
फिर भी तूने प्यार किया, फिर भी तूने सम्मान दिया,
ऐसा गहरा प्रेम तू, धन्यवाद करू सदा…..

मेरी सोच भी बुरी थी, ख़राब भी करता ही था,
फिर भी तूने दया किया, फिर भी तूने क्षमा किया,
ऐसा गहरा प्रेम तू…..

मै जैतून डाली बनकर भी अच्छे से फल ना ला सका,
फिर भी तूने इस डाली को त्यागा नहीं इस नीच को,
ऐसा गहरा प्रेम तू….

https://youtu.be/N6Q79gUo944

मिलते-जुलते भजन...