तुम मिले दिल खिले मुझे साथ तेरा चाहिए
तू मिले दिल खिले, मुझे साथ तेरा चाहिए,
मेरी है ये आस मुझे तेरे पास तू रखेगा जिंदगी भर,
चलना संग मेरे बाबोसा, बनकर तू ही साया,
तू मिले दिल खिले, मुझे साथ तेरा चाहिए…..
बाबोसा मेरे बाबोसा.. मेरे बाबोसा…
अब न मुझे कोई राह नज़र नही आती है,
बिन माझी हो… मेरी नैया मजधार डूब जाती है,
तुम्हारे बिना कोई नही..
इस जहाँ में बाबा दूजा कोई नजर न आया,
तू मिले दिल खिले, मुझे साथ तेरा चाहिए…..
बाबोसा मेरे बाबोसा.. मेरे बाबोसा…
ये सांसे चले हो.. जब तक मेरी, भूलूँ न में तुझे,
तू साथ है हो.. मेरे बाबा अब कोई गम न मुझे
कहे ‘मनोज’ ओ मेरे दिलबर..
मेरे मन की मुरादे, पूरी करदो जो लाया,
तू मिले दिल खिले, मुझे साथ तेरा चाहिए…..

