तेरे नाम में खो जाऊं रे

  • Tere Naam Mein Kho Jaun Re

तेरे नाम में खो जाऊं रे, श्याम,
तेरे नाम में खो जाऊं रे !

रात भी कहे दिन भी पुकारे,
श्याम तुम्हारा नाम संवारे,
थक के लौटी आत्मा मेरी,
तेरे चरणों में विश्राम धरे,
हर सांस तेरे नाम में बसी,
हर धड़कन बोले राधे कृष्णा,
दुनिया की सारी मोह माया,
तेरे नाम में खो जाए आज,
तेरे नाम में खो जाऊं रे, श्याम,
तेरे नाम में खो जाऊं रे,
भूल जाऊं जग के झंझाल,
तेरे नाम में शांति पाऊं रे।

और इस भजन से भी आनंदित हों: मैं राधा वल्लभ की, राधा वल्लभ मेरे

मन की उलझन ह्रदय की बात,
सब कह दी तेरे चरणों के साथ,
तेरी मुस्कन हीं मेरा धन,
तेरे नाम जीवन मगन,
राधा की तरह मैं भी पुकारूँ,
श्याम तेरा प्रेम हीं सारूं,
तेरी छवि में सब समाऊं,
तेरे नाम में खो जाऊं रे,
तेरे नाम में खो जाऊं रे, श्याम,
तेरे नाम में खो जाऊं रे,
भूल जाऊं जग के झंझाल,
तेरे नाम में शांति पाऊं रे।

जब भी जीवन अँधेरा हो जाए,
तेरा नाम हीं दीप बन जाए,
मुरली की गूँज जब आती है,
भक्ति की धारा बह जाती है,
हर दर्द में तेरा नाम सहारा,
हर क्षण में तेरा उजियारा,
तेरे नाम से जी लूं में,
फिर हर जन्म में तेरा सर,
तेरे नाम में खो जाऊं रे, श्याम,
तेरे नाम में खो जाऊं रे,
भूल जाऊं जग के झंझाल,
तेरे नाम में शांति पाऊं रे।

राधे राधे, श्याम राधे,
नाम तेरा जपो रे मन,
हरपल तेरा ध्यान धारण,
तेरे बिना कुछ चाहा नहीं,
तेरे सिवा कुछ देखा नहीं,
भक्ति में बस ले मेरी,
नाम तेरा हीं प्रेयसी मेरी,
हर दिशा से गूंजे स्वर,
कृष्ण प्रेम का अमृत अमर,
तेरे नाम से मिटे अहंकार,
श्याम मेरा तू हीं संसार,
तेरे नाम में खो जाऊं रे, श्याम,
तेरे नाम में खो जाऊं रे,
भूल जाऊं जग के झंझाल,
तेरे नाम में शांति पाऊं रे,
तेरे नाम में खो जाऊं रे, श्याम,
तेरे नाम में खो जाऊं रे,
तेरे नाम में खो जाऊं रे, श्याम,
तेरे नाम में खो जाऊं रे।

जय श्री राधे !
जय श्री श्याम !


मिलते-जुलते भजन...