थोड़ा या ज्यादा बाबा देता है

  • Thoda Ya Jyada Baba Deta Hai

थोड़ा देता है या ज्यादा देता है,
मुझको तो जो कुछ भी देता बाबा देता है,
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है-०२
मुझको तो जो कुछ भी देता बाबा देता है,
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है।

है हमारे पास जो तेरी मेहरबानी,
भेजता रहता कभी दाना कभी पानी,
है हमारे पास जो तेरी मेहरबानी,
भेजता रहता कभी दाना कभी पानी,
दया तुम्हारी पाकर हर कोई ये कहता है-०२
मुझको तो जो कुछ भी देता बाबा देता है,
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है-०२
मुझको तो जो कुछ भी देता बाबा देता है,
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है।

और इस भजन को भी सुनें: रक्षा कीजिये मेरी भी भोलेनाथ

उठते हैं भूखे मगर भूखे नहीं सोते,
हो भला तकलीफ कैसी बाबा के होते,
उठते हैं भूखे मगर भूखे नहीं सोते,
हो भला तकलीफ कैसी बाबा के होते,
किस्मत से भी ज्यादा तेरे दर पर मिलता है-०२
मुझको तो जो कुछ भी देता बाबा देता है,
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है-०२
मुझको तो जो कुछ भी देता बाबा देता है,
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है।

हर प्राणी में मुझको शिव शंकर दिख जाता है,
करता हूँ सेवा इनकी तो तू मिल जाता है,
हर प्राणी में मुझको शिव शंकर दिख जाता है,
करता हूँ सेवा इनकी तो तू मिल जाता है,
सबकुछ मैंने बांट दिया जो तुझसे मिलता है-०२
मुझको तो जो कुछ भी देता बाबा देता है,
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है-०२
मुझको तो जो कुछ भी देता बाबा देता है,
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है।


मिलते-जुलते भजन...