जय ॐ नाम बोलो जय ॐ नाम

  • jai om naam bolo jai om naam

ॐ है उसका नाम हृदय है जिसका धाम,
ॐ है उसका नाम हृदय है जिसका धाम
सत्य है उसका नाम, जय ॐ नाम…..

वो है अजन्मा अनादि अनन्ता, सम्बल है वो सारे जग का,
निर्विकार साकार निराकार निर्लेप, ईश्वर है उसका नाम,
जय ॐ नाम, बोलो जय ॐ नाम……

कर्ता है तो सारे जग का, वो ही तो है एक नियन्ता,
बिन जिसके होता नहीं, जग में कोई काम,
सृष्टि के एकाधार,
जय ॐ नाम, बोलो जय ॐ नाम……

हम हैं उपासक उस ॐ नाम के,
जपने से जिसके क्लेश हैं मिटते,
सब मिलकर करले प्रतिपल उसका ध्यान,
नामों में बड़ा एक नाम,
जय ॐ नाम, बोलो जय ॐ नाम……

मिलते-जुलते भजन...