तेरा नाम चल रहा है मेरा काम चल रहा है

  • Tera naam chal rha hai mera naam chal raha hai

ना तो मेरा कोई कमाल है
ना दखल है इसमें गुरूर का
मुझे रखते है वो निग़ाह में
ये कर्म है मेरे हुजूर का

तेरा नाम चल रहा है मेरा काम चल रहा है
तेरी रहमतो का किस्सा, सरे शाम चल रहा है,
तेरा नाम चल रहा है मेरा काम चल रहा है

1.ना जाने कैसे कैसे मरहल गुजर रहे है
जिसे जानना है मुश्किल वो मुकाम चल रहा है
तेरा नाम चल रहा है मेरा काम चल रहा है

2.मखमुरियत के पीछे क्या राज है बता दु
मदहोश हु मैं जबसे तेरा जाम चल रहा है
तेरा नाम चल रहा है मेरा काम चल रहा है

3.मंजिल किसी भी राह की मुझे कैसे पाएं
तेरी रहमते है आगे पीछे गुलाम चल रहा है
तेरा नाम चल रहा है मेरा काम चल रहा है

तेरा नाम ले के सोऊँ, तेरा नाम ले के जागु,
ये सिलसिला हमारा, सुबहो शाम चल रहा है,
तेरा नाम चल रहा है मेरा काम चल रहा है

सरदार ने जो मंज़िल तेरा नाम लेके पाई
ये तेरा खोटा सिक्का सारे आम चल रहा है,
तेरा नाम चल रहा है मेरा काम चल रहा है

मिलते-जुलते भजन...