आई खुशियों की यह सौगात

  • aayi khushiyon Ki yah saugat

आई खुशियों की ये सौगा़त
देखो पैदा हुए यीशु यीशु नाथ
आज पैदा हुए— आज पैदा हुए

(1)
दुनिया का मुंशी है आया- सब ने मिल होशन्ना गाया
हो रही नूर की बरसात-देखो पैदा हुए
आज पैदा हुए—–आज पैदा हुए

(2)
गौशाले में पैदा हुआ है- राजाधिराज पर शैदां ख़ुदा है
देने आया वो दीनों का साथ-देखो पैदा हुए यीशु नाथ
आज पैदा हुए—-आज पैदा हुए

(3)
खेल ये कैसा तुमने रचाया-एक कुंवारी को बेटा जनाया
है यहोवा की ये करामात-देखो पैदा हुए यीशु नाथ
आज पैदा हुए—-आज पैदा हुए

(4)
दूत भी आए आए मजूसी-भेंट सोना मुर लिए मजूूसी
”सोनू” झूमे ये सारी कायनात-देखो पैदा हुए यीशु नाथ
आज पैदा हुए—-आज पैदा हुए

मिलते-जुलते भजन...