तेरे संसार में कान्हा अब पाप बढ़ रहा बेटीयो पर

  • tere sansaar mein kaanha ab paap badh raha beteeyo par

तेरे संसार में कान्हा अब पाप बढ़ रहा
बेटीयो पर कान्हा अत्याचार बढ रहा

तुम बैठे क्यों चुपचाप अब जल्दी आजा ओ
आकर के कान्हा पापीयो को‌ मिटा जा ओ
आजा अब तो आजा क्यों देर लगा रहा

बेटीयो पर कान्हा अत्याचार बढ रहा

बेटीयो पर थोङी दया दिखा जा ओ
कृष्ण सुदर्शन वाले अब जल्दी आजा ओ
आजा अब तो आजा क्यों विलंब लगा रहा

बेटीयो पर कान्हा अत्याचार बढ रहा

कृष्ण अब तो बेटी की आवाज सुनो
अब ना मेरे कान्हा इतना ना थीर रखो
आजा अब तो आजा क्यों तरसा रहा

बेटीयो पर कान्हा अत्याचार बढ रहा

मिलते-जुलते भजन...