आई एकादशी व्रत एकादशी श्री हरी को प्यारी
आई एकादशी व्रत एकादशी
श्री हरि को प्यारी एकादशी
कर लो भक्तों व्रत एकादशी
जिसके घर में तुलसी का पौधा,
सींचन को आयें गिरधारी
आई एकादशी व्रत एकादशी…
जिनके घर में गंगा जमुना,
नहावन को आयें गिरधारी
आई एकादशी व्रत एकादशी…
जिनके घर में ठाकुर की पूजा,
ज्योति को जलाने आयें गिरधारी
आई एकादशी व्रत एकादशी…
जिनके घर में गाय माता है,
देखो दूध दुहने आयें गिरधारी
आई एकादशी व्रत एकादशी…
जिनके घर में कुवांरी कन्या,
देखो ब्याह रचाने आयें गिरधारी
आई एकादशी व्रत एकादशी…
जिनके घर में सीता रसोई,
देखो भोग लगाने आयें गिरधारी
आई एकादशी व्रत एकादशी…

