अपनी बहन के प्यार को भैया न भुलाना भैया न भुलाना
अपनी बहन के प्यार को भैया न भुलाना
आ जाओ तुम भाई दूज पर दिल न मेरा दुखाना
अपनी बहन के प्यार को भैया न भुलाना
अपना पूरा बचपन साथ साथ है बीता,
ना कोई भी हारा और न कोई जीता,
कभी दूर हो भैया तुमसे माथे तिलक सजाना
अपनी बहन के प्यार को भैया न भुलाना
बंधन है ये प्यार का है सब से अनमोल,
इन्तजार है तेरा भैया कुछ तो बोल
रूठा भी है अगर तू मुझसे आता है मुझे मनाना
अपनी बहन के प्यार को भैया न भुलाना
पूनम के हाथो में सजी हुई है थाली,
आ जाओ राजू भईया शुभ घडी निकलने वाली
तेरे मेरे प्यार को नजर लगाये न ये जमाना
अपनी बहन के प्यार को भैया न भुलाना
