हैप्पी दिवाली रे
हैप्पी दिवाली रे…
हैप्पी दिवाली रे…
दीप जलाओ ख़ुशी मनाओ, आयी दिवाली रे,
रौशन कर दो गलियां, ना तुम बैठो खाली रे,
झूमों नाचो बोलो, हैप्पी हैप्पी दिवाली रे-०२
घर घर सबके लाये, देखो ये खुशहाली रे-०२
झूमों नाचो बोलो, हैप्पी हैप्पी दिवाली रे-०२
हैप्पी दिवाली रे…
हैप्पी दिवाली रे…
हैप्पी दिवाली रे…
जगमग दीप जलाओ, आओ खाओ खूब मिठाई-०२
तुम फुलझड़ियां खूब उड़ाओ, सुन्दर बेला आई,
जगमग दीप जलाओ, आओ खाओ खूब मिठाई-०२
तुम पटाखे खूब उड़ाओ, सुन्दर बेला आई,
घर सजाओ दिये जलाओ, सजा के थाली रे-०२
झूमों नाचो बोलो, हैप्पी हैप्पी दिवाली रे-०२
इसे भी देखें: मनी दिवाली माँ तेरे दर पे आने से
झूमों नाचो बोलो, हैप्पी हैप्पी दिवाली रे,
हैप्पी दिवाली रे,
छोड़ेंगे पटाखे तेरे मन का बुलायेंगे,
लक्ष्मी गणेश जी को हम गुण गायेंगे,
समझे!
छोड़ेंगे पटाखे तेरे मन का बुलायेंगे,
लक्ष्मी गणेश जी को हम गुण गायेंगे,
रंग जमाओ धूम मचाओ, बजा के ताली रे,
खुशबू उत्तम के संग गाओ, आई दिवाली रे,
झूमों नाचो बोलो, हैप्पी हैप्पी दिवाली रे-०२
दीप जलाओ ख़ुशी मनाओ, आयी दिवाली रे,
रौशन कर दो गलियां, ना तुम बैठो खाली रे,
झूमों नाचो बोलो, हैप्पी हैप्पी दिवाली रे-०२
हैप्पी दिवाली टू आल ऑफ़ यू !