लक्ष्मी गायत्री मंत्र
ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि
तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ॥
लक्ष्मी गायत्री मंत्र के लाभ:
मन और विश्वास के एक सकारात्मक फ्रेम के साथ इस मंत्र का नियमित रूप से जप करने से हमें सौभाग्य और धन को आकर्षित करने में मदद मिलेग। इस मंत्र के जाप से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिससे आपका मन और शरीर स्वस्थ रहता है। साथ हीं जो लोग व्यवसाय में हैं वे मुनाफा कमा सकते हैं, जबकि काम करने वाले पेशेवरों को बढ़ावा मिल सकता है।