|

श्री राम की कृपा से सब काम

  • Shree Ram Ki Kripa Se Sab Kam

श्री राम की कृपा से, सब काम हो रहा है,

करते हो तुम ही भगवन, मेरा नाम हो रहा है,

श्री राम की क़ृपा से, सब काम हो रहा है,

पतवार के बिना ही, मेरी नाँव चल रही है,

हैरान है ज़माना, मंजिल भी मिल रही है,

करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है,

करते हो तुम ही भगवन, मेरा नाम हो रहा है,

श्री राम की क़ृपा से, सब काम हो रहा है,

तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमीं है,

किसी और चीज़ की अब, दरक़ार भी नहीं है,

तेरे साथ से ग़ुलाम अब, गुलफ़ाम हो रहा है,

करते हो तुम ही भगवन, मेरा नाम हो रहा है,

श्री राम की क़ृपा से, सब काम हो रहा है,

मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊँ,

टूटी हुई वाणी से, गुणगान कैसे गाऊँ,

तेरी ही प्रेरणा से ही सब, ये कमाल हो रहा है,

करते हो तुम ही भगवन, मेरा नाम हो रहा है,

श्री राम की क़ृपा से, सब काम हो रहा है,

श्री राम की कृपा से, सब काम हो रहा है,

करते हो तुम ही भगवन, मेरा नाम हो रहा है,

श्री राम की क़ृपा से, सब काम हो रहा है,

मिलते-जुलते भजन...