|

माता लक्ष्मी मेरी भी किस्मत बना दो ना

  • Mata Lakshmi Meri Bhi Kismat Bana Do Na

हे माता लक्ष्मी हे हरी वल्लभी,

हे माता लक्ष्मी हे हरी वल्लभी,
मुझपे भी नजरें घुमा दो ना,
सबका मुकद्दर तुम्हीं बनाती-०२
मेरी भी किस्मत बना दो ना,
हे माता लक्ष्मी हे हरी वल्लभी,
मुझपे भी नजरें घुमा दो ना।

धनवान हो या हो कोई निर्धन,
तुम्हीं हो सबका सहारा माँ,
जिसने भी तुमको मन से पुकारा,
उसको हीं तुमने संवारा माँ,

धनवान हो या हो कोई निर्धन,
तुम्हीं हो सबका सहारा माँ,
जिसने भी तुमको मन से पुकारा,
उसको हीं तुमने संवारा माँ,
हे जया मंगला समुद्र तलैया,
मेरी भी पार लगा दो ना,
सबका मुकद्दर तुम्हीं बनाती,
मेरी भी किस्मत बना दो ना।

इसे भी सुनें: श्री अष्ट लक्ष्मी माता मेरे घर में पधारो माता

तुमसे हीं दुनिया में है ख़ुशी,
और तुम में हीं हर सुख समाया माँ,
जिसपे भी कर दी तुमने निगाहें,
उसने हीं सबकुछ है पाया माँ,

तुमसे हीं दुनिया में है ख़ुशी,
और तुम में हीं हर सुख समाया माँ,
जिसपे भी कर दी तुमने निगाहें,
उसने हीं सबकुछ है पाया माँ,
हे पदम हस्ता थोड़ी सी कृपा,
मेरे भी ऊपर लुटा दो ना,
सबका मुकद्दर तुम्हीं बनाती,
मेरी भी किस्मत बना दो ना,
हे माता लक्ष्मी हे हरी वल्लभी,
मुझपे भी नजरें घुमा दो ना,
सबका मुकद्दर तुम्हीं बनाती,
मेरी भी किस्मत बना दो ना-०२


मिलते-जुलते भजन...