धनतेरस की शुभ बेला आई
धनतेरस की शुभ बेला आई, तेरी जय लक्ष्मी माई,
किस्मत को मेरी जगा दो, तेरी जय लक्ष्मी माई,
धनतेरस की शुभ बेला आई, तेरी जय लक्ष्मी माई,
किस्मत को मेरी जगा दो, तेरी जय लक्ष्मी माई।
धन की ये देवी माँ लक्ष्मी हमारी,
सुख समृद्धि मईया है देने वाली,
धन की ये देवी माँ लक्ष्मी हमारी,
सुख समृद्धि मईया है देने वाली,
वर्षा है धन की कराई-०२
तेरी जय लक्ष्मी माई,
धनतेरस की शुभ बेला आई, तेरी जय लक्ष्मी माई,
किस्मत को मेरी जगा दो, तेरी जय लक्ष्मी माई।
और इस भजन को भी सुनें: हो रही धन की वर्षा देखो जी धनतेरस आई है
धनतेरस मईया धन बरसाती,
बिगड़ी बनाती मईया, बिगड़ी बनाती,
धनतेरस मईया धन बरसाती,
बिगड़ी बनाती मईया, बिगड़ी बनाती,
खुशियों की लहर घर आई-०२
तेरी जय लक्ष्मी माई,
धनतेरस की शुभ बेला आई, तेरी जय लक्ष्मी माई,
किस्मत को मेरी जगा दो, तेरी जय लक्ष्मी माई।
हिन्दू रीति रिवाज सब जानते हैं,
धनतेरस इसीलिए शुभ मानते हैं,
हिन्दू रीति रिवाज सब जानते हैं,
धनतेरस इसीलिए शुभ मानते हैं,
मैं तो बरतन ले आई-०२
तेरी जय लक्ष्मी माई,
धनतेरस की शुभ बेला आई, तेरी जय लक्ष्मी माई,
किस्मत को मेरी जगा दो, तेरी जय लक्ष्मी माई-०२