विष्णु प्रिये नारायणवी दुःख हरता सुख दायनी
विष्णु प्रिये नारायणवी दुःख हरता सुख दायनी
धन वैभव से घर भरदो, ओ माता कमल दायनी
जय हो लक्ष्मी माता, तेरे गुण दुनिया गाता
तेरी प्रीति है न्यारी, पूजे तुझे दुनिया सारी
कृपा मुझपे भी करदो, आई शरण तिहारी
मुझे भी सेवा का अवसर दो, माता मेरी जग तारणी
विष्णु प्रिये नारायणवी दुःख हरता सुख दायनी
जय हो लक्ष्मी माता, तेरे गुण दुनिया गाता
तेरी करुणा की बारिश बरस जिस पर भी जाए
जीवन की सारी खुशियाँ वो पल भर में पा जाए
सुन लो पूजा की विनती, मां श्री हरि मन भावनी
विष्णु प्रिये नारायणवी दुःख हरता सुख दायनी
जय हो लक्ष्मी माता, तेरे गुण दुनिया गाता