धन की देवी हैं लक्ष्मी माँ आ जा मेरे द्वारे
तेरे भक्तों पर मेरी मैया तेरे हैं उपकार
धन की देवी हैं लक्ष्मी माँ
आ जा मेरे द्वारे, आ जा मेरे द्वारे
चार भुजाओं वाली मैया
तेरे ही गुण गाऊँ मैं
तेरे चरणों में मेरी मैया
आके ही दीप जलाऊँ मैं
बिगड़ी बनाती हो मेरी माँ
काज तू सबके सँवारे
धन की देवी हैं लक्ष्मी माँ
आ जा मेरे द्वारे, आ जा मेरे द्वारे
हे कुबेर तुम धन के दाता
धन तेरस को पूजते
जिसपे हो कृपा, हो कृपा तुम्हारी
जग में माल बढ़ाते
तुम जिसके घर के रखवाले
उसके वारे न्यारे
धन की देवी हैं लक्ष्मी माँ
आ जा मेरे द्वारे, आ जा मेरे द्वारे
शहंशाह बना तुम देती
पल में माँ फकीरों को
दुख हर लेती, बदल भी देती
हाथों की लकीरों को
पूजा मिश्रा, अजय कन्हैया
मैया तुमको पुकारे
धन की देवी हैं लक्ष्मी माँ
आ जा मेरे द्वारे, आ जा मेरे द्वारे