तु कितनी दयालु लक्ष्मी माँ
तु कितनी दयालु लक्ष्मी माँ
तेरे आगे जो झोली फैलाए माँ
तु पल में भरती है झोली माँ
करे दीन हीन की रखवाली
निर्धन को धन देने वाली
तु सब पर दया करती है माँ
जिसने तुझे ध्याया माँ
उसके घर वैभव आया माँ
बन गया वो जग में बड़भागी
उसकी सोई किस्मत माँ जागी
तु अपनी कृपा करती है माँ
तु कितनी दयालु लक्ष्मी माँ
तेरे आगे जो झोली फैलाए माँ
तु पल में भरती है झोली माँ
तेरी ममता का माता पार नहीं
तुझ बिन इस जग का सार नहीं
जो श्रद्धा से पूजा करे तेरी
तु मात लगाये ना देरी
तु पल में दुख हरती है माँ
तु कितनी दयालु लक्ष्मी माँ
तेरे आगे जो झोली फैलाए माँ
तु पल में भरती है झोली माँ